जो क्रिकेट फैन्स 90 के दशक में बड़े हुए हैं, उनके सामने अगर जैक रसेल का नाम लिया जाए तो उनके दिमाग में तुरंत मूंछ वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज का चेहरा आता है, जिसका उत्साह कभी खत्म नहीं होता था। गौरतलब है कि इससे पहले भी जैक रसल (चार्ल्स अलबर्ट जॉर्ज रसल) नाम से एक क्रिकेटर रह चुके हैं, जिन्होंने ओल्ड ब्लिटी के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। वह पहले इंग्लिश बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया। रसेल ने अपने करियर के आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाया। 1923 में दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज के दौरान 5वें टेस्ट मैच में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया। पहली पारी में उन्होंने 140 रन बनाए और इंग्लैंड एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इसके बाद दूसरी पारी में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका से हटाकर नंबर-6 पर कर दिया गया। जहां एक तरफ इंग्लिश बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, रसेल ने 111 रनों की उपयोगी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका। मैच और सीरीज दोनों ही मेहमान इंग्लैंड के नाम हुए।