#1 एस वान ज़िल
कोलपाक नियम की वजह से कई हुनरमंद खिलाड़ियों को दक्षिण अफ़्रीकी टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। इसका ख़ामियाज़ा प्रोटियाज़ टीम को तब भुगतना पड़ा जब उनके चमके सितारे स्टियान वान ज़िल को नियम के कारण राष्ट्रीय टीम से दूर रहना पड़ा। साल 2014 में उन्होंने वेस्टइंडीज़ टीम के ख़िलाफ़ सेंचुरियन के मैदान में अपने टेस्ट करियर का आग़ाज़ किया था और इस मैच में शतक लगाया था। अपने करियर के 12 टेस्ट मैच खेलने के बाद वो साल 2017 में इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ जुड़ गए थे। पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में शतक लगाने के बाद वो वो अगले 11 टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। साल 2016 में स्टियान ने अपना आख़िर टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के साथ कामयाबी न मिलने की वजह से वो इंग्लिश काउंटी में खेलने लगे। अगर वो टेस्ट में अपने अच्छे खेल को जारी रख पाते तो शायद वो आज प्रोटियाज़ टीम की शान होते।
लेखक- सास्थ्री
अनुवादक- शारिक़ुल होदा