5 बल्लेबाज़ जिनकी चमक टीम इंडिया के ‘फ़ैब 4’ के सामने फीकी पड़ गई

#4 अमोल मज़ुमदार

अमोल मजुमदार रणजी में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। वो 7 बार रणजी ट्रॉफ़ी के विजेता रहे हैं, वसीम जाफ़र की तरह अमोल मजुमदार भी रणजी ट्रॉफ़ी के महानतम क्रिकेटर हैं। अमोल के बारे में कहा जाता है कि वो दबाव में काफ़ी अच्छा खेल दिखाते थे। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए। अमोल ने साल 1993/94 में मुंबई टीम की तरफ़ से हरियाणा के ख़िलाफ़ रणजी में डेब्यू किया था और शानदार 260 रन की पारी खेली थी। मजुमदार ने 171 प्रथम श्रेणी मैच खेला था और 48.13 की औसत से 11,167 रन बनाए थे, जिसमें 30 शतक औऱ 60 अर्धशतक शामिल थे। लेकिन भारत के ‘सर्वश्रेष्ठ 4’ की वजह से इनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाए और वो एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल नहीं हो पाए।