5 बल्लेबाज़ जिनकी चमक टीम इंडिया के ‘फ़ैब 4’ के सामने फीकी पड़ गई

#3 मोहम्मद कैफ़

टीम इंडिया के इतिहास में मोहम्मद कैफ़ को लेकर दो बातें ज़रूर याद की जाती हैं, पहला 2002 में नैटवेस्ट ट्राई सीरीज़ का फ़ाइनल जहां उन्होंने मैच जिताउ पारी खेली थी और इंग्लैंड से जीत छीन ली थी, दूसरा वो युवराज सिंह की साथ फ़ील्डिंग में साझेदारी करते थे। हांलाकि उन्होंने वनडे में अपना बेहतर करियर बनाया लेकिन उन्होंने महज़ 13 टेस्ट मैच खेले हैं वो भी 5 साल के अंतराल में। वो टेस्ट में अपनी गहरी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए। साल 2006 मोहम्मद कैफ़ के लिए शानदार रहा था। इस वक़्त सचिन तेंदुलकर चोटिल हो गए थे और सौरव गांगुली टीम से बाहर हो गए थे। कैफ़ ने इस दौरान 5 टेस्ट मैच में 317 रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई, कैफ़ को टीम से बाहर कर दिया गया।

App download animated image Get the free App now