5 बल्लेबाज़ जिनकी चमक टीम इंडिया के ‘फ़ैब 4’ के सामने फीकी पड़ गई

#2 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

एस ब्रद्रीनाथ को तमिलनाडु की रन मशीन कहा जाता है। उनकी तकनीक शानदार थी और वो आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे, जहां वो चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेले हैं। साल 2008 में उन्हें टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच खेला था, इसी सीरीज़ में विराट कोहली ने भी डेब्यू किया था। अपने पहले वनडे मैच में बद्रीनाथ ने भारत को 3 विकेट से जीत दिलाई थी, लेकिन बड़ा स्कोर न बनाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। साल 2010 में उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में शामिल किया गया था। अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 56 रन बनाए थे। लेकिन बाकी पारियों में वो कुछ ख़ास खेल नहीं दिखा पाए थे। बाद में जब कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुए तो बद्रीनाथ को बाहर कर दिया गया। रणजी में उन्होंने 7850 रन बनाए हैं।

App download animated image Get the free App now