5. वीरेंदर सहवाग
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दुनिया के महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। जब तक वो क्रीज पर रहते थे रन काफी तेज गति से बनते थे। क्रिस गेल के बाद सहवाग बाउंड्री से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गेल ने 66.15 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाए तो सहवाग ने 63.80 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाए। सहवाग सिंगल-डबल पर विश्वास नहीं रखते थे और सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से वो अपनी पारी को आगे बढ़ाते थे।
वो शायद दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज होंगे जो अपने करियर के पहले तिहरे शतक के मुहाने पर खड़े होकर छक्का लगाने की हिम्मत रखते हों। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक नहीं बल्कि 2-2 तिहरे शतक जड़े, लेकिन उनका बल्ला भी करियर के अंत में खामोश होने लगा। 2010 से लेकर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज तक सहवाग का बल्ला खामोश ही रहा। इस दौरान 20 टेस्ट मैचो में सहवाग केवल एक ही शतक लगा पाए। उनका औसत महज 28.77 का रह गया।