#4 युनिस ख़ान, पाकिस्तान- 7 शतक
युनिस खान पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। युनिस खान ने अपनी टीम पाकिस्तान के लिए खेलते हुए काफी बार शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। युनिस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 45 मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। अपने टेस्ट करियर में युनिस ने 10099 रन स्कोर किए हैं। एक छोर से डटकर बल्लेबाजी करने वाले युनिस ने अपने करियर में 34 टेस्ट शतक लगाए हैं। हालांकि इनमें से उन्होंने 7 टेस्ट शतक ऐसे मैचों में लगाए हैं जिनमें उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 12 अर्धशतक ऐसे टेस्ट मैचों में लगाए हैं, जिनमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि युनिस खान अपनी टीम पाकिस्तान के लिए कितने अहम थे, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युनिस खान ने 19 शतक ऐसे मैचों में लगाए हैं, जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई है।