#3 शिवनारायण चंद्रपॉल, वेस्टइंडीज़- 9 शतक
शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 मैच खेले हैं। इनमें उनकी टीम को 77 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ब्रायन लारा के साथ मिलकर शिवनारायण चंद्रपॉल टीम को मजबूती प्रदान किया करते थे। एक दौर था जब शिवनारायण चंद्रपॉल टीम के अहम खिलाडियों में अपनी जगह बनाए हुए थे। मुश्किल हालात में भी शिवनारायण चंद्रपॉलव टीम का साथ बखूबी निभाते थे। टेस्ट क्रिकेट में शिवनारायण चंद्रपॉल एक छोर से क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी किया करते थे। हालांकि हारे हुए मैचों में शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 9 शतकीय पारियां खेली है। इसके अलावा हारे हुए मैचों में शिवनारायण चंद्रपॉल ने 5370 रन बनाने के साथ ही 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए हारे हुए मैचों में शिवनारायण चंद्रपॉल की औसत 42.33 की रही है।