हारे हुए टेस्ट मैचों में इन खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज़्यादा शतक

#2 सचिन तेंदुलकर, भारत- 11 शतक

क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 शतक अपने नाम किए हैं। इनमें टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक दर्ज हैं तो वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक अपने नाम किए हैं। शतकों के इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद सचिन तेंदुलकर हारे हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक के लिए पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुश्किल घड़ियों में भी क्रीज पर बने रहते और टीम का साथ नहीं छोड़ते थे। हालांकि सचिन तेंदुलकर को दूसरे छोर से काफी बार भरपूर साथ नहीं मिल पाता था। जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ता। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन स्कोर किए हैं। हालांकि अपने करियर में खेले गए 56 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हारे हुए मैचों में सचिन तेंदुलकर की औसत 37 की रही। जिसके कारण उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना भी करा पड़ा। वहीं सचिन तेंदुलकर ने हारे हुए टेस्ट मैचों में 11 शतक और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

App download animated image Get the free App now