#1 ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज़- 14 शतक
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट की दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी क्षमता के दम पर ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए कई अहम पारियां खेली। हालांकि ब्रायन लारा इन पारियों को टीम की जीत में तब्दील करने में ज्यादातर मौकों पर नाकाम साबित हुए। टीम के एक छोर को संभालकर बल्लेबाजी करने वाले ब्रायन लारा को काफी बार दूसरे छोर से शिवनारायण चंद्रपॉल का अच्छा साथ मिलता, लेकिन शिवनारायण चंद्रपॉल के आउट हो जाने के बाद उन्हें ज्यादातर मौकों पर किसी भी खिलाड़ी का भरपूर साथ नहीं मिलता था। ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में 232 पारियां खेली हैं और इनमें आधी से ज्यादा पारियों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है। ब्रायन लारा की तरफ से खेली गई 126 पारियों में वेस्टइंडीज को हार का मुंह देखना पड़ा। अपने शानदार करियर में ब्रायन लारा ने 34 शतक जड़े। इनमें से 14 शतक उनके बल्ले से ऐसे टेस्ट मैचों में आए, जिनमें उनकी टीम का हार झेलनी पड़ी। वहीं इन 14 शतकों में से 5 शतक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आए, जो कि ब्रायन लारा की बेहतरीन बल्लेबाजी क्षमता को दर्शाता है। ब्रायन लारा के नाम अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 11953 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनकी औसत 52.89 की रहीं। वहीं इनमें से हारे हुए मैचों में 42.19 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5316 रन बनाए। ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए हैं। लेखक: सारा वारिस अनुवादक: हिमांशु कोठारी