5 बल्लेबाज जिन्होंने T20I फॉर्मेट में 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाये, प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी शामिल 

India v Australia - ODI Series: Game 3
पूर्ण मेंबर नेशन में सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं

टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup 2024) का आयोजन 2024 में होना है।। सभी टीमें इसकी जमकर तैयारियां कर रही हैं। 2023 में भी सभी टीमों के बीच कई टी20 सीरीज खेली गईं। इसमें बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाजों का नाम बताएंगे जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए।

इन 5 बल्लेबाजों ने बीते साल मचाया बल्ले से धमाल

5. विरनदीप सिंह – मलेशिया के बल्लेबाज विरनदीप सिंह ने साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 2023 में 21 मैच खेले जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 665 रन बनाए। इस मलेशियाई बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 116* रन रहा।

4. साइमन सेसाज़ी – युगांडा के बल्लेबाज साइमन सेसाज़ी ने 2023 में टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। उन्होंने 2023 में 33 मुकाबले खेले जिसमें 5 अर्धशतक की मदद से 725 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रन रहा।

3. सूर्यकुमार यादव – भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में पहले पायदान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2023 काफी खास रहा। इस साल उनका बल्ला टी20 फॉर्मेट में जमकर चला। उन्होंने 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से सूर्यकुमार यादव ने 733 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 112* रन रहा।

2. रोजर मुकासा – युगांडा के बल्लेबाज रोजर मुकासा ने साल 2023 में 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। उन्होंने साल 2023 में 738 रन बनाए। उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रहा।

1. मुहम्मद वसीम – यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 23 मुकाबलों में 7 अर्धशतक की मददसे 863 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा।

Quick Links