इन बल्लेबाज़ों ने वनडे क्रिकेट में अपना परचम लहराया है
Advertisement
वर्ल्ड कप 2019 शुरू होनें में अब महज़ 15 महीने ही बचे हैं, ऐसे में दुनिया की सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये टूर्नामेंट रिकॉर्ड 5वीं बार इंग्लैंड में आयोजित होने जा रहा है। कई देशों ने अपनी सबसे मज़बूत टीम तैयार कर ली है, तो कई अपनी टीम में प्रयोग कर रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त है, तो कई ऐसे भी हैं जो कई सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।
क्रिकेट में कई महान खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर क्रिकेट फ़ैंस को रोमांचित किया है, लेकिन अब वो अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर खड़े हैं। हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो शायद साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो जाएंगे और 2023 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।
#5 रॉस टेलर
रॉस टेलर अपने करियर के शुरुआती साल में अपने स्वीप शॉट के लिए जाने जाते थे, लेकिन वक़्त के साथ उनकी बैटिंग स्टाइल में काफ़ी सुधार आया है। आज वो कीवी टीम के एक बेहद अहम बल्लेबाज़ बन गए हैं। वो न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने वनडे में क़रीब 46 की औसत से 7000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप के 23 मैच में उन्होंने 652 रन बनाए हैं। साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार शतक हर किसी को याद रहेगा। अगले साल टेलर की उम्र 35 साल हो जाएगी, ऐसे में अगला वर्ल्ड कप उनके लिए आख़िरी साबित हो सकता है। हालांकि वह फ़िलहाल ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने जारी वनडे सीरीज़ में 3 पारियों में 2 शतक लगाए हैं। टेलर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अभी अभी 181 नाबाद रनों की रिकॉर्ड पारी खेली है, जो ये साबित करती है टेलर पर फ़िलहाल उम्र का कोई असर नहीं पड़ रहा।
मैच- 204 रन- 7267 औसत- 46.28 शतक- 19