#4 क्रिस गेल
क्रिस गेल को उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। वो उन 2 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाया है। वो वनडे में 10,000 रन बनाने के क़रीब हैं। अगले वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए वेस्टइंडीज़ फ़िलहाल क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट से गुज़र ही है। और वहां भी क्रिस गेल इस टीम को वर्ल्डकप में क्वालिफ़ाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, UAE के ख़िलाफ़ गेल ने आतिशी 123 रनों की पारी खेलते हुए अपने बेहतरीन फ़ॉर्म का संकेत दे दिया है। अगर कैरीबियाई टीम साल 2019 का वर्ल्ड कप खेलती है तो क्रिस गेल के लिए ये 5वां और आख़िरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। गेल ने 1990 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2019 में वो 39 साल के हो जाएंगे ऐसे में उनके पास आख़िरी वर्ल्ड कप में प्रवेश करने का सुनहरा मौक़ा है। मैच- 276 रन- 9543 औसत- 37.57 शतक- 23