#3 हाशिम अमला
हाशिम अमला मैदान में शांत स्वभाव के दिखते हैं, लेकिन रन बनाने में उनका कोई जवाब नहीं है। वो ओपनिंग करते हुए प्रोटियाज़ टीम को मज़बूत शुरुआत देते हैं। उन्होंने वनडे में सबसे तेज़ 2000,3000,4000,5000,6000 और 7000 रन बनाए हैं। वनडे में उनकी बल्लेबाज़ी औसत 50 के आसपास है। उन्होंने वनडे में 26 शतक लगाए हैं जो उनकी महानता को दिखाता है। अमला अगले साल 36 की उम्र के हो जाएंगे। ऐसे में शायद वो दक्षिण अफ़्रीका को पहला वर्ल्ड कप दिला पाएं। मैच- 164 रन- 7535 औसत- 50.23 शतक- 26
Edited by Staff Editor