#1 एमएस धोनी
एमएस धोनी अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वो सबकुछ हासिल किया है जो एक खिलाड़ी की चाहत होती है। वो धीरे-धीरे वनडे में 10,000 रन की तरफ़ बढ़ रहे हैं, अगर वो ऐसा करते हैं तो वो वनडे में ये आंकड़ा पार करने वाले पहले फ़ुल टाइम भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे। स्टंप के पीछे भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने विकेट के पीछे 400 से ज़्यादा शिकार किए हैं। साल 2003 में किसी ने भी ये अनुमान नहीं लगाया था कि भारत को इतना शानदार विकेटकीपर मिल सकता है जिसमें मैच जिताने की काबिलियत हो। धोनी ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड टी-20, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी जिताया है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में भारत को नंबर वन भी बनाया था। 2019 में वो 37 साल के हो जाएंगे। उम्मीद है कि वो साल 2011 का करिश्मा दोहरा पाएंगे। मैच- 318 रन- 9967 औसत- 51.38 शतक- 10 लेखक – रोहित पित्रे अनुवादक – शारिक़ुल होदा