Ad
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक विश्व के खतरनाक गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। बल्ले से उनकी अद्भुत काबिलियत से गेंदबाज हमेशा चिंतित दिखे। शानदार शॉट्स, आगे बढ़कर स्पिनर्स पर प्रहार करना, बैकफुट पर शॉट खेलने का आश्चर्यजनक अंदाज सभी इस लंबे कद के बल्लेबाज के पास मौजूद था। हालांकि अगर कोई गहराई में जाकर उनके रिकोर्ड्स पर गौर करे तो पाएगा कि उनहोंने अधिकांश अपना विकेट अनियमित गेंदबाजों के सामने गंवाया। वन-डे में सचिन ने उन्हें 7 जबकि एस्टल ने 6 बार आउट किया। सचिन ने अपने चतुर मिश्रण से कई बार इंजमाम को हैरान किया और उनका विकेट चटकाया।
Edited by Staff Editor