क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कई दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया जैसे ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, वकार यूनिस आदि। हालांकि, जब उन्हें गेंदबाज का चुनाव करने को कहा जिसने काफी परेशान किया हो तो तेंदुलकर ने आश्चर्यजनक ढंग से हैंसी क्रोन्ये का नाम लिया। तेंदुलकर ने गार्डियन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ईमानदारी से कहूं तो मुझे किसी भी गेंदबाज से अधिक हैंसी ने आउट किया। जब हम साउथ अफ्रीका में खेल रहे थे तब एलन डोनाल्ड और शॉन पोलाक से अधिक हैंसी ने मेरा विकेट लिया। इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनकी गेंद नहीं समझ पा रहा था, फर्क यह था कि उनकी गेंदें सीधी फील्डर के हाथों में जाती थी। पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तेंदुलकर को टेस्ट में 5 जबकि वन-डे में 3 बार आउट किया। क्रोन्ये प्रमुखतः मध्य-क्रम के बल्लेबाज थे, लेकिन उनहोंने अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 68 टेस्ट में 43 विकेट और 188 वन-डे मैचों में 114 विकेट लिए। तेंदुलकर ने एक किस्सा याद करते हुए बताया, 'मैं एक बार डरबन में डोनाल्ड और पोलाक के खिलाफ अच्छे रन बना रहा था। हैंसी गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद पर मैंने फ्लिक किया जो सीधे लेग-स्लिप में मौजूद फील्डर के हाथों में गई। मुझे कभी नहीं पता चला कि उनके साथ क्या करूँ।'