#4 कुमार संगकारा - 93 अर्धशतक और 99 स्टंपिंग
2014 विश्व टी-20 के अंत में टी-20 प्रारूप से रिटायर होने के बाद कुमार संगकारा ने बाद में 2015 विश्वकप के समापन के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ने के अपने इरादे का खुलासा किया। बाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज जो उम्र के साथ और भी बेहतर होता रहा, उसने इस टूर्नामेंट में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में मिली हार में उन्होंने 45 रनों के साथ श्रीलंका के लिए शीर्ष स्कोर बनाया, जो इस प्रारूप में उनकी आखिरी उपस्थिति थी। 2000 और 2015 के बीच फैले उनके करियर में संगकारा ने 404 वनडे खेले और 41.98 की औसत से 14,234 रनों का पहाड़ खड़ा किया। 25 शतक लगाने के अलावा इस खिलाड़ी के नाम 93 अर्धशतक भी हैं। 96 अर्धशतक के साथ केवल सचिन तेंदुलकर के वनडे इतिहास में अर्धशतकों के मामले में उनसे अधिक हैं। इस विकेटकीपर ने अपना 50 ओवरों वाले सीमित क्रिकेट का सफर 99 स्टंपिंग के साथ खत्म किया। बाद में एमएस धोनी 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।