#1 एडम गिलक्रिस्ट - 9619 रन
संख्याओं के दायरे से बाहर कुछ महान खिलाड़ियों में एक एडम गिलक्रिस्ट ने दोनों प्रमुख प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में क्रांतिकारी बदलाव किया। इस डायनामिक बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर 96 टेस्ट मैच और 287 वनडे के साथ समाप्त हुआ। 50 ओवर के प्रारूप में उन्होंने 96.94 की एक बढ़िया स्ट्राइक रेट पर 9619 रन बनाए। जिसमें से 9410 रन विकेटकीपिंग दस्ताने को थामने के बाद आये थे। 2008 में जब वह सेवानिवृत्त हुए तब इस लोकप्रिय खिलाड़ी के रनों की संख्या उस समय सभी विकेटकीपर में सबसे ज्यादा थी। गिलक्रिस्ट आखिरी बार वनडे में 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ के दूसरे फाइनल में नजर आये थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के हाथों मैच और श्रृंखला दोनों गंवा दी लेकिन प्रतिष्ठित विकेटकीपर बल्लेबाज को ब्रिस्बेन के दर्शकों से खूब तालियां मिली। वह 10,000 रन से 381 रन पहले ही रिटायर हो गये लेकिन उनकी कमी अभी भी कंगारुओं को खल रही है। लेखक- राम कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी