वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है

Enter caption

एकदिवसीय क्रिकेट में हमेशा भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिला है। टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बैटिंग के श्रेत्र में धमाल मचाया है। हांलाकि दुनिया के अन्य देशों में भी अच्छे बल्लेबाज़ों की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन जब रिकॉर्ड्स की बात सामने आती है तो भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे नज़र आते हैं। बल्लेबाज़ी हमेशा से भारतीय क्रिकेटर्स की ताक़त रही है। भारत ने विश्व क्रिकेट को कई महान बल्लेबाज़ दिए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में अपनी महानता साबित की है, और आज भी वो कई खिलाड़ियों की प्रेरणा हैं। इसके अलावा ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा जैसे कई बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में कई ऊंचाइयों को छुआ है। मौजूदा दौर में टीम इंडिया के विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी ताक़त दुनिया के सामने पेश की है।

अगर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की बात करें तो ज़्यादातर मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों का ही नाम सामने आएगा। हम यहां वनडे बल्लेबाज़ी के 5 ऐसे कीर्तिमानों की बात कर रहें हैं जो सिर्फ़ भारतीयों के नाम हैं।


वनडे में 10 हज़ार रन बनाने वाले सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ भारत के हैं

Enter caption

वनडे में 10 हज़ार रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए एक मील का पत्थर साबित होता है। क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड टीम के पास भी कोई ऐसे बल्लेबाज़ नहीं हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। जब भारत की बात आती है तब इस देश के पास 10 हज़ार रन बनाने वाले सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ हैं, इनकी संख्या 5 हैं। टीम इंडिया की तरफ़ से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली ने वनडे में 10,000 के आंकड़े को पार किया है। दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है जिसके 4 बल्लेबाज़ ने इस ऊंचाई को छुआ है। इनमें तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है।

वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

Enter caption

ये टीम इंडिया की ख़ुशकिस्मती है कि इसके पास सबसे पहले और सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी है। सचिन ने वनडे में 10 हज़ार रन बनाने की शुरुआत की थी। वहीं विराट कोहली ने सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाए हैं, इस आंकड़े को छूने के लिए उन्होंने महज़ 204 पारियों की मदद ली। सचिन तेंदुलकर ने ये आंकड़ा 259 पारियों में पार किया था। वहीं भारत के एक और महान बल्लेबाज़ सौरव गांगुली ने 263 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। वनडे में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़ भारत के ही हैं।


वनडे में सबसे ज़्यादा दोहरा शतक

Enter caption

वनडे में दोहरा शतक बनाना चर्चा का विषय होता है, 20वीं सदी में ये कमाल किसी ने नहीं किया था। भारत के सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे में 200 रन बनाए थे, और आज भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा दोहरा शतक बने हैं। रोहित शर्मा ने 3 दफ़ा 200 के आंकड़े को पार किया है। इसके अलावा वीरेंदर सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी। भारतीयों के अलावा वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल, न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है।

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड

Enter caption

इस रिकॉर्ड पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। आजकल विराट कोहली रोहित शर्मा और शिखर धवन एक साल में काफ़ी रन बनाते हैं, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के ही खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। पहले 4 स्थानों पर क्रमश: सचिन (साल 1998 में 1894 रन), गांगुली (साल 1999 में 1767 रन) द्रविड़ ( साल 1999 में 1767 रन) और सचिन (साल 1996 में 1611 रन) का नाम शामिल है। ये सभी 4 रिकॉर्ड्स 20वीं सदी में बने हैं।


वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक

Enter caption

आजकल क्रिकेट में कई शतक देखने को मिलते हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि एक ही बल्लेबाज़ ने काफ़ी तादाद में शतक बनाया है। लेकिन भारतीयों ने इस श्रेत्र में भी अपना वर्चस्व कायम किया है। विश्व क्रिकेट के महानत बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक बनाए हैं। रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और इंज़ाम-उल-हक़ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाए। सिर्फ़ विराट कोहली है ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो 38 शतकों के साथ सचिन के इर्द-गिर्द नज़र आ रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले सालों में कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

लेखक- आकाश सिंघल

अनुवादक- शारिक़ुल होदा