वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है

Enter caption

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड

Enter caption

इस रिकॉर्ड पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। आजकल विराट कोहली रोहित शर्मा और शिखर धवन एक साल में काफ़ी रन बनाते हैं, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के ही खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। पहले 4 स्थानों पर क्रमश: सचिन (साल 1998 में 1894 रन), गांगुली (साल 1999 में 1767 रन) द्रविड़ ( साल 1999 में 1767 रन) और सचिन (साल 1996 में 1611 रन) का नाम शामिल है। ये सभी 4 रिकॉर्ड्स 20वीं सदी में बने हैं।


वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक

Enter caption

आजकल क्रिकेट में कई शतक देखने को मिलते हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि एक ही बल्लेबाज़ ने काफ़ी तादाद में शतक बनाया है। लेकिन भारतीयों ने इस श्रेत्र में भी अपना वर्चस्व कायम किया है। विश्व क्रिकेट के महानत बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक बनाए हैं। रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और इंज़ाम-उल-हक़ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाए। सिर्फ़ विराट कोहली है ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो 38 शतकों के साथ सचिन के इर्द-गिर्द नज़र आ रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले सालों में कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

लेखक- आकाश सिंघल

अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by सावन गुप्ता