5 बल्लेबाजी रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे

वनडे में रोहित शर्मा के 264 रन

रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में रिकार्ड 264 रन बना कर इतिहास रच डाला था जो कि वनडे में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ खेली अपनी धमाकेदार पारी में रोहित ने 173 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 264 रन बनाए थे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके टूटने की संभावना बहुत कम नज़र आती है। इसके अलावा रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं। हिटमैन रोहित के बल्ले से निकले यह रिकार्ड क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक बने रहने की पूरी सम्भावना है।