5 बल्लेबाजी रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे

सर डॉन ब्रैडमैन का 99.94 की आश्चर्यजनक औसत का रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ी सर ब्रैडमैन अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे हैं। 1908 में जन्मे इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का आगाज़ किया था और लगातार 20 साल क्रिकेट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ही 1948 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में खेले 52 टेस्ट मैचों की अपनी 82 पारियों में 99.94 की आश्चर्यजनक औसत के साथ कुल 6996 रन बनाए हैं जिनमें 29 शतक और 12 दोहरे शतक शामिल हैं। अगर उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में सिर्फ 4 रन बना लिए होते तो वह 100 की लाजबाव औसत से रन बनाने का रिकार्ड भी कायम कर लेते। फिर भी उनका 99.94 की आश्चर्यजनक औसत का रिकार्ड तोड़ना नामुमकिन लगता है। कम से कम आधुनिक क्रिकेट में यह रिकार्ड तोड़ना नामुमकिन ही है। लेखक: दननाथ शर्मा अनुवादक: आशीष कुमार

App download animated image Get the free App now