स्मृति मंधाना और एलिस पेरी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं स्कॉटलैंड की ये 5 महिला क्रिकेटर, अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखा रहीं जलवा 

डार्सी कार्टर
डार्सी कार्टर, कैथरिन फ्रेजर और ऐल्सा लिस्टर की तस्वीर (photo credit: instagram/ailsa_lister,,darcey.carter,katherine.fraser_70)

Five beautiful cricketers from Scotland Women Cricket Team: स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम इन दिनों आईसीसी विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। जहां टीम सुपर सिक्स में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं स्कॉटलैंड महिला क्रिकेटर्स को "ब्यूटी विद ब्रेन" कहना गलत नहीं होगा। स्कॉटलैंड टीम की क्रिकेटर्स खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में हैं। हम आपको स्कॉटलैंड महिला टीम की कुछ सबसे सुंदर क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

5. डार्सी कार्टर

अब तक महिला क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों की खूबसूरती की सबसे ज्यादा चर्चा होती थी, वे भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की लॉरेन बेल और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं। लेकिन अब आपको स्कॉटलैंड टीम की एक खिलाड़ी से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने इन सबको सुंदरता में पीछे छोड़ दिया है, उनका नाम है डार्सी कार्टर। डार्सी का जन्म 31 मई 2005 को हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं।

4. स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज हन्ना राइनी

हन्ना राइनी स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर गेंदबाज खेलती हैं। हन्ना राइनी की उम्र 27 साल है। अगर हन्ना राइनी की सुंदरता की बात करें, तो उन्हें "ब्यूटी विद ब्रेन" खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा। हन्ना राइनी खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस और मॉडल को कड़ी टक्कर देती हैं।

3.स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऐल्सा लिस्टर

ऐल्सा लिस्टर स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐल्सा लिस्टर की उम्र 20 साल है। इतनी कम उम्र में वह अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ एक्ट्रेस को भी खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं।

2. ऑलराउंडर खिलाड़ी कैथरिन फ्रेजर

कैथरिन फ्रेजर स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं। कैथरिन फ्रेजर की उम्र महज 19 साल है। वह अपने खेल के साथ-साथ सुंदरता के मामले में भी साथी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं।

1. क्लो एबेल

स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी क्लो एबेल की बात करें तो उनकी उम्र 20 वर्ष है और अपने खेल से अन्य देशों की खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं। खेल के साथ-साथ क्लो एबेल सुंदरता और फिटनेस के मामले में भी अन्य खिलाड़ियों से कई कदम आगे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications