विदेशी परिस्थितियों में भारत का प्रदर्शन हमेशा अच्छा नहीं रहा है, इसलिए उपमहाद्वीप पर भारत को मिलने वाली हर जीत हमेशा से खुशगवार रही है। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच जीत लिया है और सभी इससे बेहद खुश हैं।
जबकि कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया लेकिन पहले बल्ले से शतक लगाकर गेंदबाजी में सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम को जीत दिलाते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अपने नाम किया।
अश्विन ने इस मैच में भारत की पहली पारी में शतक जड़ा और फिर फॉलोऑन में बल्लेबाज़ी करने आई वेस्टइंडीज टीम के सात विकेट झटक कर कमर तोड़ दी। इस लाजवाब प्रदर्शन के साथ तमिलनाडू के इस क्रिकेटर ने उपमहाद्वीप में एक बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। भारत के और भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने उपमहाद्वीप में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
यहां ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जिनके ऑलराउंड प्रदर्शन को आपको जानना चाहिए:
#5 हरभजन सिंह – वेलिंग्टन, 2009 बल्लेबाज़ी – 60 और 0
Advertisement
गेंदबाज़ी – 3/43 और 4/59
अपने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की बदौलत हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही साथ बल्लेबाज़ी में भी भज्जी ने कई अच्छे प्रदर्शन किया है। जबकि भज्जी ने घरेलू मैदान के साथ साथ उपमहाद्वीप में भी कई बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
साल 2009 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहली पारी में 78 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को 379 के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जब भज्जी गेंदबाज़ी करने आए तो रॉस टेलर, ब्रेंडन मैकुलम और जेम्स फ्रैंकलिन के रूप में तीन बड़ी विकेट हासिल करके मेजबान को मात्र 197 रन पर ऑल आउट कर दिया।
हालांकि भारत की दूसरी पारी में भज्जी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाये लेकिन गेंदबाजी में 59 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।