विदेशी पिचों पर भारतीय क्रिकेटरों द्वारा किए गए 5 सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन 

harbhajan-1469446438-800
#4 श्रीनिवास वेंकटराघवन – पोर्ट ऑफ स्पेन
, 1971 venkat-1469445554-800 बल्लेबाज़ी - 51 और 21 गेंदबाजी – 4/100 और 2/11

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अंतर्राष्ट्रीय अंपायर रहे श्रीनिवास वेंकटराघवन एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर रहे हैं और भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेलें हैं। साथ ही साथ ज़रूरत पड़ने पर श्रीनिवास ने टीम के लिए बल्लेबाज़ी भी की है। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 700 रन दर्ज हैं जिनमें 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। श्रीनिवास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन सलल 1971 वेस्टइंडीज दौरे पर देखने को मिला था। इस दौरे के पांचवें और आखिरी टेस्ट में श्रीनिवास के 51 रनों की बदौलत भारत अपनी पहली पारी में 360 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो पाया था। गेंदबाजी करते हुए श्रीनिवास ने 100 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं दूसरी पारी में श्रीनिवास ने 21 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में 11 रन देकर 2 विकेट झटके थे। हालांकि उस मैच में भारत जीत से बस 2 विकेट दूर रह गया और मुक़ाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।