विदेशी पिचों पर भारतीय क्रिकेटरों द्वारा किए गए 5 सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन 

harbhajan-1469446438-800
# 3 जवागल श्रीनाथ – हैमिल्टन
, 1999 javagal-1469445654-800 बल्लेबाज़ी – 76 गेंदबाजी – 5/95 और 1/90

अपने जमाने में भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाजी की जान रहे श्रीनाथ ने टीम के लिए कई दमदार प्रदर्शन किए हैं। एक वर्ल्ड क्लास तेज़ गेंदबाज होने के साथ साथ श्रीनाथ के नाम टेस्ट मैचों में 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन 1999 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध देखने को मिला था। कर्नाटका के इस तेज़ गेंदबाज ने पहली पारी में पांच विकेट लेते हुए कीवीज़ को 366 रनों के स्कोर पर समेट दिया, फिर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीनाथ ने 158 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलते हुए राहुल द्रविड़ के साथ आठवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की और भारत को लीड दिलाई। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें मात्र एक ही सफलता हाथ लगी। वहीं दूसरी पारी में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारत टेस्ट ड्रॉ करने में कामयाब रहा।