इरफान पठान ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करते हुए पठान ने 31 के औसत से 1000 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाज़ी में साल 2003 से 2008 के बीच उनके नाम 100 विकेट हैं। हालांकि हालिया दौर में पठान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिल प रही है। बड़ोदा के इस ऑलराउंडर ने साल 2005 में बुलावायो में चल रहे ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस मैच में भारत ने सिर्फ एक ही पारी में बल्लेबाज़ी की थी जिसमें पठान ने 52 रन बनाए थे, गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए और फिर दूसरी पारी में 53 रन पर चार विकेट लेकर हरभजन सिंह के साथ मिलकर ज़िम्बाब्वे की कमर तोड़ दी और भारत को जीत का स्वाद चखाया।