वीनू मांकड़ एक स्टाइलिश राइट हैंडेड बैट्समैन थे जो कि किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते थे। ओपनिंग से लेकर निचले क्रम में वो हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी भी करने में सक्षम थे। इसके अलावा वो लेफ्ट ऑर्म आर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करने में भी महिर थे। मैदान पर वो फील्डिंग भी काफी बढ़िया करते थे। कुल मिलाकर कहें तो खेल के हर एक विभाग में वो माहिर थे। 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने करियर में 44 टेस्ट मैचो में उन्होंने 2109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 162 विकेट झटके। बल्लेबाजी में भी उनके नाम 5 शानदार शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मद्रास टेस्ट मैच में उन्होंने 231 रनों की मैराथन पारी खेली थी जो कि आज भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। वीनू मांकड़ ने पंकज रॉय के साथ 413 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। ये उस वक्त की सबसे लंबी ओपनिंग पार्टरनशिप थी। ये रिकॉर्ड काफी समय तक कायम रहा । बाद में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। मांकड़ उन चुनिंदा भारतीय प्लेयरों मे से हैं जो कि एक टेस्ट मैच की एक पारी में शतक लगाने और 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। गेंदबाज के तौर पर वो एक टेस्ट मैच में 2 बार 10 विकेट चटका चुके हैं। उनके नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा 34 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी रहा। ये रिकॉर्ड काफी लंबे समय तक बना रहा।