एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

MORISS
#4 केन बैरिंगटन

KAN

केन बैरिंगटन को इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों की सूची में रखा जाता है। वो जब भी एशेज सीरीज खेलते थे उस दौरान उनका प्रदर्शन और निखर जाता था लेकिन 5 सीरीज खेलने के बाबजूद वो एक भी जीतने में असफल रहे थे। इन सभी सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। अपने करियर की शुरुआत के जहां बैरिंगटन काफी आक्रमक बल्लेबाज थे वहीं बाद में उन्होंने अपने आप को नियंत्रण में रखकर सुझबुझ भरी बल्लेबाजी करने लगे थे।

बैरिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनका औसत करीब 64 का था और उन्होंने इस दौरान 13 अर्धशतक भी जमाये थे। उनका सर्वाधिक स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था जब उन्होंने 1964 एशेज सीरीज के दौरान मैनचेस्टर टेस्ट में 256 रनों की पारी खेली थी।

गौर करने वाली बात यह भी है कि उनके 5 एशेज शतकों में 4 शतक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आये हैं और इससे उनकी काबिलियत साफ दिखती है।