एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

MORISS
#3 सर लेन हटन

33

सर लियोनार्ड हटन को आज भी क्रिकेट में तकनीकी रूप से सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जाता है और सलामी बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने अपने खेले 6 एशेज सीरीज में काफी रन बनाए।

अपने पहले ही एशेज सीरीज के नॉटिंघम टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया। उसके बाद उसी सीरीज के ओवल टेस्ट में सर हटन ने 364 रनों की पारी खेली जो उस समय टेस्ट मैचों के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था और यह रिकॉर्ड करीब 20 सालों तक बना रहा।

अपने पहले ही एशेज सीरीज में उनका औसत 118.25 था और आने वाले सालों में खेले गए सीरीजों में भी उनका ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रहा। अपने एशेज करियर में सर हटन ने 5 शतक और 14 अर्धशतक जमाये और उनके अंतिम 2 सीरीज में इंग्लैंड ने जीत भी दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 56.46 का था जो इंग्लैंड की तरफ से चौथा सर्वश्रेष्ठ है (कम से कम 20 टेस्ट)।