एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

MORISS
#2 हरबर्ट सटक्लिफ

44

अपने 11 साल और 54 टेस्ट मैचों के करियर के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हरबर्ट सटक्लिफ ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली। सटक्लिफ अपने समय में तकनीकी रूप से सबसे मजबूत बल्लेबाज माने जाते थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत 66.85 था जो किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज जिसने 20 या ज्यादा टेस्ट खेले है उसमें सबसे अधिक है। 1924-25 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही सीरीज में 734 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

सटक्लिफ ने 6 एशेज सीरीज खेले थे जिसमें 3 सीरीज में इंग्लैंड की टीम विजेता रही जबकि बाकी 3 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया। यहां तक कि जब 1934 में खेले अपने अंतिम एशेज सीरीज में वह एक भी शतक नहीं जमा पायें फिर भी उनका औसत 50 से ऊपर का था।

अपने एशेज करियर में हरबर्ट सटक्लिफ ने 8 शतक और 16 अर्धशतक जमाएं, इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची में रखा जाता है।

App download animated image Get the free App now