135 सालों के एशेज इतिहास में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए जितने जैक हॉब्स ने बनाये हैं। 41 एशेज मैचों में 54.26 का औसत बरकरार रखना यह साबित करता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन की कोई बराबरी नहीं है।
उन्होंने 12 साल में खेले 11 एशेज सीरीज के 41 टेस्ट मैचों में 3636 रन बनाये हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया दोनों ही जगह उनका प्रदर्शन एक जैसा ही रहता था। 1911-12 में जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर मे मात दी थी तो उस सीरीज में हॉब्स का औसत 82.75 था।
एक समय हॉब्स विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे और जरूरत के समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते थे। अगर एशेज में प्रदर्शन की बात करें तो कोई उनके आसपास भी नहीं दिखता है।
लेखक- सोहम समद्दार
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह