ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने आईपीएल में पहले सीज़न से ही अहम योदगान दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी, डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट, किंग्स-XI पंजाब के शॉन मार्श ने अपनी टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और ये साबित किया है कि टीम में उनकी अहमियत क्या है।
हम यहां ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हर क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीता है।
#5 माइकल हसी
निरंतरता का दूसरा नाम माइकल हसी है और आईपीएल में उन्होंने ये साबित कर दिखाया था। आईपीएल के हर सीज़न में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हसी ने साल 2008 से लेकर साल 2013 तक चेन्नई टीम के लिए योगदान दिया है और कई अहम ज़िम्मेदारी संभाली है। पहले सीज़न में उन्होंने शतक लगाया था, छठे सीज़न में उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिला था। उस साल उन्होंने कुल 733 रन बनाए थे।
वो एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ थे जिन्होंने अपने खेल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2010 और 2011 में आईपीएल ख़िताब दिलाया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ये क्रिकेटर साल 2014 में मुंबई टीम में शामिल हो गए थे। हसी ने साल 2015 में अपना आख़िरी आईपीएल सीज़न चेन्नई टीम के लिए खेला था। हसी ने 59 आईपीएल मैच में 38 की औसत और 122.64 की स्ट्राइक रेट से कुल 1977 रन बनाए हैं।