#4 एडम गिलक्रिस्ट
इस बात में कोई शक नहीं कि एडम गिलक्रिस्ट एक बेहद विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज़ थे। उन्होंने आईपीएल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आईपीएल के पहले सीज़न में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ़ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ शतक लगाया था। दूसरे सीज़न में उन्होंने अपनी कप्तानी में डेक्कन टीम को आईपीएल ख़िताब दिलाया था। आईपीएल के दूसरे सीज़न में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत जीत हासिल की थी। दर्शकों में रोमांच पैदा करना गिली की ख़ासियत में शुमार है। पहले 3 आईपीएल सीज़न के बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल हो गए थे। आईपीएल के 80 मैच में गिली ने 138.39 की स्ट्राइक रेट से 2069 रन बनाए हैं
Edited by Staff Editor