ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की 5 शानदार पारियां

1- कपिल देव:175*
kapil-1465325043-800

कपिल देव ने ये एतिहासिक पारी 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली। कपिल देव की यह पारी तब आई, जब भारत का स्कोर था 17-5 और इस मैच जीतकर ही हम सेमी फ़ाइनल तक पहुँच सकते थे। इस पारी को वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक के रूप में भी देखा जाता हैं। कपिल देव ने एक आक्रमक पारी खेली, उन्होंने 138 गेंदों में 175 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस पूर्व ऑलराउंडर ने 9वें विकेट के लिए सैयद किरमानी के साथ 126 रन की साझेदारी भी की, किरमानी ने उस मैच में 56 गेंदों पर 24 रन बनाए। उन्होने इस मुकाबले में विकेट भी हासिल किए, जिसकी बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को 31 से हरा दिया।