Ad
केधार जाधव की यह पारी पिछले दौरे की शानदार पारी में से एक हैं। एक युवा टीम जिसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी। भारतीय टीम सीरीज़ में पहले से ही 2-0 की अजय बढ़त ले चुकी थी, लेकिन तीसरे मुक़ाबले में टीम एक समय 82-4 विकेट गवांकर लड़खड़ा सी गई थी। केधार जाधव हमेशा से ही घरेलू क्रिकेट में रन बनाते आ रहे हैं। उन्होने इस मैच में भी एक छोर संभाल लिया और उन्हें अच्छा साथ मिला मनीष पांडे का। दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 144 रन जोड़े। जाधव ने अपने टैलंट का परिचय देते हुए शानदार शतक लगाया और अंतिम ओवर्स में गेंदबाजों की अच्छी धुनाई की। भारत ने वो मैच 83 रन से जीता और सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की। जाधव एक बार टीम में हैं और इस बार भी वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor