आज के समय की सबसे बढ़िया और खतरनाक जोड़ियों में से एक हैं, ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी। यह दोनों गेंदबाज पिछले कई सालों से इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण इंग्लैंड टेस्ट में एक समय में नंबर 1 साइड भी रही हैं। पिछले 5 सालों में ब्रॉड ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है, उन्होने 106 इनिंग्स में 25 की औसत से 238 विकेट लिए हैं, जिसमे 12 बार उन्होने एक पारी में 5 और उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसमे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 की एशेज़ में 8/15 का स्पैल भी शामिल हैं। दूसरी तरफ एंडरसन ने 57 टेस्ट की 110 पारियों में 25.91 की औसत से 236 विकेट हासिल किए हैं, जिसमे 11 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट शामिल हैं। इन दोनों ने साथ में गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने जहां 23 टेस्ट में 20.87 की औसत से 108 विकेट लिए है, तो एंडर्सन ने 24 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। इन दोनों गेंदबाजो का आपस में तालमेल और रिकॉर्ड इतना शानदार हैं कि इन्हें टक्कर सिर्फ स्टेन और मोर्केल कि जोड़ी ही देती हैं। खासकर इंग्लैंड की सरजमीं पर, इनसे बेहतर कोई नहीं हैं।