स्टेन और मोर्कल दोनों में ही किसी भी पिच पर अच्छा कर सकते हैं। स्टेन जहां अपनी तेज़ी और स्विंग के मिश्रण से वार करते हैं तो, मोर्केल ने अपनी उछाल से बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा हैं। इन दोनों ने ही पिछले कई सालों से अच्छे-अच्छे बालेबाज़ों को परेशान किया हुआ हैं। हाल में दोनों ने काफी मैच नहीं खेले हैं। स्टेन ने पिछले दो सालों में सिर्फ 10 टेस्ट ही खेले हैं, जिसमे उन्होने 18.56 की औसत से 44 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ मोर्केल ने 23.45 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। जब भी वरनॉन फिलेंडर फिट होंगे, तो इनकी जोड़ी टूटना तय हैं। फिर भी इन दोनों ने क्रिकेट के हर फॉरमैट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से हैं। पिछले 5 साल में जहां स्टेन ने 36 टेस्ट में 168 विकेट लिए है, तो मोर्केल ने इस बीच 40 मुकाबलों में 28.55 की औसत से 129 विकेट हासिल किए हैं। इन दोनों का एक जोड़ी के रूप में आगे बढ्ना काफी मुश्किल हैं, क्योकि कगीसों रबाड़ा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।