इस लिस्ट में शामिल बाकी गेंदबाजों की तुलना में यह दोनों काफी पीछे है, इंका प्रदर्शन घरेलू सरजमीं पर शानदार रहा है, पर अभी भी इन्हें विदेशी धरती पर अपने आप को साबित करना हैं। अश्विन और जडेजा दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। जहां एक तरफ अश्विन लंबे कद के ऑफ स्पिन बोलर है, तो दूसरी तरफ जडेजा बाए हाथ के स्पिनर। अश्विन ने जहां पिछले 5 सालों में 32 टेस्ट में 25.39 की औसत से 176 विकेट हासिल किए हैं, वो सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अश्विन ने पिछले 2 साल में 13 टेस्ट में 72 विकेट लिए हैं, वो भी 21 की औसत से, जिसमे 7 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट शामिल हैं। वही जडेजा ने 8 टेस्ट में 32 विकेट लिए हैं, जिसमे साउथअफ्रीका के खिलाफ शानदार वापसी शामिल हैं। जडेजा ने उस सीरिज में 21 विकेट लिए थे। लेखक- क्रिश श्रीपदा, अनुवादक- मयंक महता