भारत में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा किए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

chris martin
2) डियोन नैश (1999 में मोहाली में 27 रन देकर 6 विकेट)
dion nash

अगर इस खिलाड़ी का करियर चोटों से प्रभावित नहीं होता तो निश्चित ही डियोन नैश क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक होते। उन्होंने अपनी क्षमता 1999 में मोहाली टेस्ट में भारत के खिलाफ दर्शाई भी। नैश ने अपनी गति और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर के रख दिया। कीवी तेज गेंदबाज ने सिर्फ 11 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत को पहली पारी में मात्र 83 रन पर ढेर कर दिया। नैश के शानदार प्रदर्शन का फायदा कीवी टीम नहीं उठा सकी। हेडली के समान नैश दूसरी पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और इसका नतीजा यह रहा की मुकाबला अनिर्णीत रहा। भारत ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन किया और यह टेस्ट ड्रॉ रहा। इस टेस्ट में नैश ने जबर्दस्त रफ़्तार और स्विंग का नमूना पेश किया था। उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम को बुरी तरह बिखेर कर रख दिया था। नैश का शानदार प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

App download animated image Get the free App now