5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रनअप

steyn-1478504951-800

अच्छी तेज गेंदबाजी हमेशा से ही क्रिकेट के आकर्षण का केंद्र रही है | अपने खास स्टाइल में गेंदबाज का रन अप स्टार्ट करना और फिर तेज कदमों से दौड़ते हुए क्रीज के नजदीक आकर बॉल फेंकना क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर देता है | वर्ल्ड क्रिकेट में जितने भी अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, उनका बॉलिंग स्टाइल औरों से हटकर रहा है, इसलिए वो ज्यादा सफल रहे | वहीं लंबे या तेज रनअप की वजह से उन्हें बल्लेबाज पर मानसिक दबाव बनाने में मदद मिलती है | हालांकि इस बात को आंकना काफी मुश्किल है कि क्रिकेट में कौन से तेज गेंदबाज का गेंदबाजी रन अप सबसे अच्छा रहा है, लेकिन फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में #5 डेल स्टेन भले ही पिछले कुछ समय से डेल स्टेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो, लेकिन हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि वो वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं | उनके गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं | इसकी सबसे बड़ी वजह रही है उनका यूनिक गेंदबाजी रनअप | चेहरे पर पसीने की हल्की बूंदे, और अपने गेंदबाजी रन अप को स्टार्ट कर स्टेन धीरे-धीरे क्रीज की तरफ बढ़ते हैं, और गेंद डालने से पहले लंबी छलांग लगाते हैं | स्टेन का रनअप काफी तेज है, इसलिए बल्लेबाज उनसे खौफ खाते हैं, इससे गेंदबाजों पर एक मानसिक दबाव रहता है | #4 फ्रैेॆक टाइसन tyson-1478617871-800 क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक टाइसन सही मायने में तेज गेंदबाज माने जाते थे | हालांकि टाइसन ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इतने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी | उनके गेंदबाजी स्पीड की वजह से उनका निकनेम ही 'टाइफून टाइसन' पड़ गया था | उनकी इस पेस का श्रेय काफी कुछ उनके गेंदबाजी रन अप को जाता है | उनका गेंदबाजी रन अप एक अलग ही स्टाइल का था, जो उन्हें उस दौर के अन्य तेज गेंदबाजों से अलग करता था | फ्रैंक टाइसन ने अपनी स्पीड से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया, जिससे बल्लेबाजों को उन्हे खेलने में काफी दिक्कत होती थी | #3 डेनिस लिली lillee-1478620958-800 महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाज थे, उन्होंने अपनी एक अलग स्टाइल सेट की थी | हालांकि जैसे-जैसे उनका करियर बढ़ता गया, उनका पेस भी कम होता गया, लेकिन अपनी निरंतरता की वजह से उनके बॉलिंग में कोई कमी नहीं आई | उनकी तेजी की वजह थी, उनका लंबा-चौड़ा गेंदबाजी रन अप, जो वो अपने लंबे-लंबे कदमों से पूरा करते थे | लिली लगभग बाउंड्री लाइन से दौड़ना स्टार्ट करते थे और तेज-तेज कदमों से भागते-भागते क्रीज के नजदीक आकर लंबी छंलाग लगाकर गेंद डिलीवर करते थे | ये कहना गलत नहीं होगा कि डेनिस लिली केवल अपनी छंलाग से ही बल्लेबाज के दिमाग में डर पैदा कर देते थे | #2 शोएब अख्तर akhtar-1478622434-800 शुरुआती सफलताओं के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के करियर में भले ही कितने उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन जब वो अपने पीक पर थे, उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता था | 1999 के कोलकाता टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आउट करके शोएब अख्तर सुर्खियों में आ गए | एक चीज जो शोएब अख्तर के पक्ष में जाती थी, वो थी उनका लंबा-चौड़ा और तेज रनअप | शोएब बाउंड्री लाइन के करीब से रन अप लेना शुरु करते थे और धीरे-धीरे उनकी स्पीड बढ़ती जाती थी और अंत में बहुत तेजी से वो गेंद छोड़ते थे | नजरों ही नजरों में बात कर वो बैट्समैन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लेते थे | इसलिए उनके नाम सबसे तेज गेंद (161.3 kph) करने का रिकॉर्ड है | #1 माइकल होल्डिंग holding-1478624289-800 यूं तो वेस्टइंडीज में कई सारे दिग्गज तेज गेंदबाज हुए हैं, लेकिन माइकल होल्डिंग की बात ही कुछ और थी | कई सारे दिग्गज गेंदबाजों के बीच उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई | जमैका के इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था | अपने करियर में वो लगभग हमेशा फॉर्म में रहे | होल्डिंग का बॉलिंग रन अप एकदम अलग था, वो इतना धीरे दौड़ते थे कि अंपायरों को उनके पैरों की आवाज भी नहीं सुनाई देती थी , इसलिए उनका निकनेम ही 'मौत की आहट' रख दिया गया था | होल्डिंग लगभग बाउंड्री लाइन से रनअप लेना शुरु करते थे और गेंद को छोड़ने से पहले हल्का सा जंप मारते थे | उनको देखकर लगता ही नहीं था कि वो इतनी तेज गेंद फेकेंगे | इसलिए जब ऑल टाइम बेस्ट बॉलिंग रनअप की बात आती है तो होल्डिंग को पहला स्थान मिलना स्वभाविक ही है|

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications