क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक टाइसन सही मायने में तेज गेंदबाज माने जाते थे | हालांकि टाइसन ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इतने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी | उनके गेंदबाजी स्पीड की वजह से उनका निकनेम ही 'टाइफून टाइसन' पड़ गया था | उनकी इस पेस का श्रेय काफी कुछ उनके गेंदबाजी रन अप को जाता है | उनका गेंदबाजी रन अप एक अलग ही स्टाइल का था, जो उन्हें उस दौर के अन्य तेज गेंदबाजों से अलग करता था | फ्रैंक टाइसन ने अपनी स्पीड से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया, जिससे बल्लेबाजों को उन्हे खेलने में काफी दिक्कत होती थी |
Edited by Staff Editor