महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाज थे, उन्होंने अपनी एक अलग स्टाइल सेट की थी | हालांकि जैसे-जैसे उनका करियर बढ़ता गया, उनका पेस भी कम होता गया, लेकिन अपनी निरंतरता की वजह से उनके बॉलिंग में कोई कमी नहीं आई | उनकी तेजी की वजह थी, उनका लंबा-चौड़ा गेंदबाजी रन अप, जो वो अपने लंबे-लंबे कदमों से पूरा करते थे | लिली लगभग बाउंड्री लाइन से दौड़ना स्टार्ट करते थे और तेज-तेज कदमों से भागते-भागते क्रीज के नजदीक आकर लंबी छंलाग लगाकर गेंद डिलीवर करते थे | ये कहना गलत नहीं होगा कि डेनिस लिली केवल अपनी छंलाग से ही बल्लेबाज के दिमाग में डर पैदा कर देते थे |
Edited by Staff Editor