शुरुआती सफलताओं के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के करियर में भले ही कितने उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन जब वो अपने पीक पर थे, उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता था | 1999 के कोलकाता टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आउट करके शोएब अख्तर सुर्खियों में आ गए | एक चीज जो शोएब अख्तर के पक्ष में जाती थी, वो थी उनका लंबा-चौड़ा और तेज रनअप | शोएब बाउंड्री लाइन के करीब से रन अप लेना शुरु करते थे और धीरे-धीरे उनकी स्पीड बढ़ती जाती थी और अंत में बहुत तेजी से वो गेंद छोड़ते थे | नजरों ही नजरों में बात कर वो बैट्समैन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लेते थे | इसलिए उनके नाम सबसे तेज गेंद (161.3 kph) करने का रिकॉर्ड है |
Edited by Staff Editor