यूं तो वेस्टइंडीज में कई सारे दिग्गज तेज गेंदबाज हुए हैं, लेकिन माइकल होल्डिंग की बात ही कुछ और थी | कई सारे दिग्गज गेंदबाजों के बीच उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई | जमैका के इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था | अपने करियर में वो लगभग हमेशा फॉर्म में रहे | होल्डिंग का बॉलिंग रन अप एकदम अलग था, वो इतना धीरे दौड़ते थे कि अंपायरों को उनके पैरों की आवाज भी नहीं सुनाई देती थी , इसलिए उनका निकनेम ही 'मौत की आहट' रख दिया गया था | होल्डिंग लगभग बाउंड्री लाइन से रनअप लेना शुरु करते थे और गेंद को छोड़ने से पहले हल्का सा जंप मारते थे | उनको देखकर लगता ही नहीं था कि वो इतनी तेज गेंद फेकेंगे | इसलिए जब ऑल टाइम बेस्ट बॉलिंग रनअप की बात आती है तो होल्डिंग को पहला स्थान मिलना स्वभाविक ही है|