अच्छी तेज गेंदबाजी हमेशा से ही क्रिकेट के आकर्षण का केंद्र रही है | अपने खास स्टाइल में गेंदबाज का रन अप स्टार्ट करना और फिर तेज कदमों से दौड़ते हुए क्रीज के नजदीक आकर बॉल फेंकना क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर देता है |
वर्ल्ड क्रिकेट में जितने भी अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, उनका बॉलिंग स्टाइल औरों से हटकर रहा है, इसलिए वो ज्यादा सफल रहे | वहीं लंबे या तेज रनअप की वजह से उन्हें बल्लेबाज पर मानसिक दबाव बनाने में मदद मिलती है | हालांकि इस बात को आंकना काफी मुश्किल है कि क्रिकेट में कौन से तेज गेंदबाज का गेंदबाजी रन अप सबसे अच्छा रहा है, लेकिन फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
ये भी पढ़ें: IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के बाद मैं और बेहतर प्लेयर बन गया हूं - सैम करन
5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रन-अप
#5. डेल स्टेन
भले ही डेल स्टेन में अब पहले जैसी बात नहीं रह गई हो लेकिन हम इससे इंकार नहीं कर सकते हैं कि वो वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है उनका यूनिक गेंदबाजी रनअप।
चेहरे पर पसीने की हल्की बूंदे, और अपने गेंदबाजी रन अप को स्टार्ट कर स्टेन धीरे-धीरे क्रीज की तरफ बढ़ते हैं, और गेंद डालने से पहले लंबी छलांग लगाते हैं। स्टेन का रनअप काफी तेज है, इसलिए बल्लेबाज उनसे खौफ खाते हैं, इससे गेंदबाजों पर एक मानसिक दबाव रहता है।
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी चोट की वजह से बंगाल टी20 टूर्नामेंट से बाहर