5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रन-अप

New Zealand v South Africa - 1st One Day International
New Zealand v South Africa - 1st One Day International

अच्छी तेज गेंदबाजी हमेशा से ही क्रिकेट के आकर्षण का केंद्र रही है | अपने खास स्टाइल में गेंदबाज का रन अप स्टार्ट करना और फिर तेज कदमों से दौड़ते हुए क्रीज के नजदीक आकर बॉल फेंकना क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर देता है |

वर्ल्ड क्रिकेट में जितने भी अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, उनकी बॉलिंग स्टाइल औरों से हटकर रही है, इसलिए वो ज्यादा सफल रहे। वहीं लंबे या तेज रनअप की वजह से उन्हें बल्लेबाजों पर मानसिक दबाव बनाने में मदद मिलती है। हालांकि इस बात को आंकना काफी मुश्किल है कि क्रिकेट में कौन से तेज गेंदबाज का गेंदबाजी रन अप सबसे अच्छा रहा है, लेकिन फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रन-अप

#5. डेल स्टेन

Australia v South Africa: Game 4
Australia v South Africa: Game 4

डेल स्टेन वर्ल्ड के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनके गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है उनका यूनिक गेंदबाजी रनअप।

चेहरे पर पसीने की हल्की बूंदे, और अपने गेंदबाजी रन अप को स्टार्ट कर स्टेन धीरे-धीरे क्रीज की तरफ बढ़ते थे, और गेंद डालने से पहले लंबी छलांग लगाते थे। स्टेन का रनअप काफी तेज था, इसलिए बल्लेबाज उनसे खौफ खाते थे, इससे गेंदबाजों पर एक मानसिक दबाव रहता था।

#4. फ्रैंक टाइसन

फ्रैंक टाइसन गेंदबाजी के दौरान
फ्रैंक टाइसन गेंदबाजी के दौरान

क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक टाइसन सही मायने में तेज गेंदबाज माने जाते थे। हालांकि टाइसन ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इतने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनके गेंदबाजी स्पीड की वजह से उनका निकनेम ही 'टाइफून टाइसन' पड़ गया था।

उनकी इस पेस का श्रेय काफी कुछ उनके गेंदबाजी रन अप को जाता है। उनका गेंदबाजी रन अप एक अलग ही स्टाइल का था, जो उन्हें उस दौर के अन्य तेज गेंदबाजों से अलग करता था। फ्रैंक टाइसन ने अपनी स्पीड से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया था, जिससे बल्लेबाजों को उन्हे खेलने में काफी दिक्कत होती थी।

#3. डेनिस लिली

Pakistan v Chairman's XI
Pakistan v Chairman's XI

महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाज थे, उन्होंने अपनी एक अलग स्टाइल सेट की थी | हालांकि जैसे-जैसे उनका करियर बढ़ता गया, उनकी पेस भी कम होती गई, लेकिन अपनी निरंतरता की वजह से उनकी शानदार बॉलिंग में कोई कमी नहीं आई |

उनकी तेजी की वजह थी, उनका लंबा-चौड़ा गेंदबाजी रन अप, जो वो अपने लंबे-लंबे कदमों से पूरा करते थे। लिली लगभग बाउंड्री लाइन से दौड़ना स्टार्ट करते थे और तेज-तेज कदमों से भागते-भागते क्रीज के नजदीक आकर लंबी छंलाग लगाकर गेंद डिलीवर करते थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि डेनिस लिली केवल अपनी छंलाग से ही बल्लेबाज के दिमाग में डर पैदा कर देते थे।

#2. शोएब अख्तर

New Zealand v Pakistan: Group A - 2011 ICC World Cup
New Zealand v Pakistan: Group A - 2011 ICC World Cup

शुरुआती सफलताओं के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के करियर में भले ही कितने उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन जब वो अपने पीक पर थे तो वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे।

1999 के कोलकाता टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आउट करके शोएब अख्तर सुर्खियों में आ गए थे। एक चीज जो उनके पक्ष में जाती थी, वो थी उनका लंबा-चौड़ा और तेज रनअप। शोएब बाउंड्री लाइन के करीब से रन अप लेना शुरु करते थे और धीरे-धीरे उनकी स्पीड बढ़ती जाती थी और अंत में बहुत तेजी से वो गेंद छोड़ते थे । उनके नाम सबसे तेज गेंद (161.3 kph) फेंकने का रिकॉर्ड है।

#1. माइकल होल्डिंग

माइकल होल्डिंग का भी रनअप काफी जबरदस्त था
माइकल होल्डिंग का भी रनअप काफी जबरदस्त था

यूं तो वेस्टइंडीज में कई सारे दिग्गज तेज गेंदबाज हुए हैं, लेकिन माइकल होल्डिंग की बात ही कुछ और थी। कई सारे दिग्गज गेंदबाजों के बीच उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई। जमैका के इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। अपने करियर में वो लगभग हमेशा फॉर्म में रहे।

होल्डिंग का बॉलिंग रन अप एकदम अलग था, वो इतना धीरे दौड़ते थे कि अंपायरों को उनके पैरों की आवाज भी नहीं सुनाई देती थी , इसलिए उनका निकनेम ही 'मौत की आहट' रख दिया गया था ।होल्डिंग लगभग बाउंड्री लाइन से रनअप लेना शुरु करते थे और गेंद को छोड़ने से पहले हल्का सा जंप मारते थे। उनको देखकर लगता ही नहीं था कि वो इतनी तेज गेंद फेकेंगे। इसलिए जब ऑल टाइम बेस्ट बॉलिंग रनअप की बात आती है तो होल्डिंग को पहला स्थान मिलना स्वभाविक ही है।