#4. फ्रैंक टाइसन
क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक टाइसन सही मायने में तेज गेंदबाज माने जाते थे। हालांकि टाइसन ने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इतने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनके गेंदबाजी स्पीड की वजह से उनका निकनेम ही 'टाइफून टाइसन' पड़ गया था।
उनकी इस पेस का श्रेय काफी कुछ उनके गेंदबाजी रन अप को जाता है। उनका गेंदबाजी रन अप एक अलग ही स्टाइल का था, जो उन्हें उस दौर के अन्य तेज गेंदबाजों से अलग करता था। फ्रैंक टाइसन ने अपनी स्पीड से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया था, जिससे बल्लेबाजों को उन्हे खेलने में काफी दिक्कत होती थी।
Edited by सावन गुप्ता