#2. शोएब अख्तर
शुरुआती सफलताओं के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के करियर में भले ही कितने उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन जब वो अपने पीक पर थे तो वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे।
1999 के कोलकाता टेस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आउट करके शोएब अख्तर सुर्खियों में आ गए थे। एक चीज जो उनके पक्ष में जाती थी, वो थी उनका लंबा-चौड़ा और तेज रनअप। शोएब बाउंड्री लाइन के करीब से रन अप लेना शुरु करते थे और धीरे-धीरे उनकी स्पीड बढ़ती जाती थी और अंत में बहुत तेजी से वो गेंद छोड़ते थे । उनके नाम सबसे तेज गेंद (161.3 kph) फेंकने का रिकॉर्ड है।
Edited by सावन गुप्ता