#1. माइकल होल्डिंग
यूं तो वेस्टइंडीज में कई सारे दिग्गज तेज गेंदबाज हुए हैं, लेकिन माइकल होल्डिंग की बात ही कुछ और थी। कई सारे दिग्गज गेंदबाजों के बीच उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई। जमैका के इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। अपने करियर में वो लगभग हमेशा फॉर्म में रहे।
होल्डिंग का बॉलिंग रन अप एकदम अलग था, वो इतना धीरे दौड़ते थे कि अंपायरों को उनके पैरों की आवाज भी नहीं सुनाई देती थी , इसलिए उनका निकनेम ही 'मौत की आहट' रख दिया गया था ।होल्डिंग लगभग बाउंड्री लाइन से रनअप लेना शुरु करते थे और गेंद को छोड़ने से पहले हल्का सा जंप मारते थे। उनको देखकर लगता ही नहीं था कि वो इतनी तेज गेंद फेकेंगे। इसलिए जब ऑल टाइम बेस्ट बॉलिंग रनअप की बात आती है तो होल्डिंग को पहला स्थान मिलना स्वभाविक ही है।